डॉक्टर ने कहा था खुद को बदल लो नहीं तो तुम मर जाओगे: अपने वज़न को लेकर राम कपूर

ऐक्टर राम कपूर ने अपने वज़न को लेकर बताया है, "मेरे डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि खुद को बदल लो नहीं तो मर जाओगे। मैं उनपर आंखें बंदकर भरोसा करता हूं।" राम ने कहा, "वज़न घटाना सिर्फ फिज़िकल नहीं बल्कि मेंटल चैलेंज है। अगर मैं हेल्दी (स्वस्थ) रहूंगा तो मेरा बेटा भी इससे प्रेरणा लेगा।"

Load More