डॉक्टर ने बताईं प्रीमैच्योर बच्चों को आमतौर पर होने वाली 5 गंभीर समस्याएं

मणिपाल अस्पताल के डॉ. एन जॉन पिंटो के मुताबिक, प्रीमैच्योर नवजातों को रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (आरडीएस), ऐपनिया ऑफ प्रीमैच्योरिटी (एओपी), पेटेंट डक्टस आर्टीरियोसस (पीडीए), दूध पीने में समस्या और कई इंफेक्शन्स का खतरा रहता है। आरडीएस में फेफड़ों में समस्या आती है, एओपी में बच्चा रुक-रुककर सांस लेता है और पीडीए के चलते बच्चे का हार्ट फेल हो सकता है।

Load More