डॉक्टर ने बताई मच्छर के काटने के बाद होने वाली खुजली को रोकने के लिए बेस्ट ट्रिक
डॉक्टर रवि गुप्ता ने मच्छर के काटने के बाद होने वाली खुजली को रोकने के लिए 'बेस्ट ट्रिक' बताई है। उन्होंने कहा, "मच्छर के सलाइवा में मौजूद प्रोटीन से खुजली होती है। इसे रोकने के लिए...एक चम्मच को गर्म पानी में 10-15 सेकेंड रखें और खुजली वाली जगह को...चम्मच से दबाएं। यह प्रोटीन को ब्रेक करेगा और खुजली रुक जाएगी।"