डॉक्टर ने बताए- दुनिया के 10 सबसे अनहेल्दी ड्रिंक्स
अमेरिका में रह रहे डॉक्टर रवि गुप्ता ने दुनिया के 10 सबसे अनहेल्दी ड्रिंक्स बताए हैं। उन्होंने बताया, "10वें नंबर पर स्पोर्ट्स फ्लेवर्ड ड्रिंक्स, 9वें पर पैकेज्ड लेमोनेड, 8वें पर फ्रोज़न स्लशी...7वें पर फ्लेवर्ड कॉफी/लाते, 6वें पर कैफेनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, 5वें पर मिल्कशेक/स्मूदीज़...चौथे पर पैकेज्ड फ्रूट जूस, तीसरे पर बोबा टी, दूसरे पर एनर्जी ड्रिंक्स और...सबसे अनहेल्दी है अल्कोहल कॉकटेल्स।"