डॉक्टर ने बताए, मॉनसून में मुहांसों से बचने और उलझे बालों को संवारने के तरीके

कॉस्मैटोलॉजिस्ट डॉ. महनाज़ जहां बेगम के मुताबिक, मॉनसून में मुहांसे से बचने के लिए दिन में 2 बार किसी जेंटल फोमिंग/सैलिसिलिक ऐसिड युक्त फेस वॉश से चेहरा साफ करें, हेवी मेकअप से बचें और जेल बेस्ड उत्पाद लगाएं। बकौल डॉक्टर, बालों पर मॉइस्चराइज़िंग शैम्पू-कंडीशनर का इस्तेमाल करें, हफ्ते में एक बार डीप-कंडीशनिंग मास्क लगाएं और तकिए पर सिल्क कवर लगाएं।

Load More