डॉक्टर ने बताए वे 7 लक्षण जिनसे किडनी के खराब होने का चलता है पता

नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर सोनुसिंग पाटिल ने बताया है कि किडनी रोग के लक्षणों को जल्दी पहचानकर इससे अच्छे से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि थकान व कमज़ोरी, पेशाब के पैटर्न में बदलाव, टखनों व पैरों में सूजन, आंखों के आसपास सूजन, त्वचा में खुजली, भूख में कमी और मांसपेशियों में ऐंठन इसके सामान्य लक्षण हैं।

Load More