डॉक्टर ने बताया, इस झुलसने वाली गर्मी में बचाव के लिए अपनाएं 5S फॉर्मूला

रांची रिम्स के डॉक्टर विकास ने बताया है कि झुलसने वाली गर्मी में बचाव के लिए '5S फॉर्मूला' (शेड, सिप, शील्ड, स्लो और शेड्यूल) अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा, "इसका मतलब छांव में चलें, हर थोड़ी देर में पानी पीएं, सिर और शरीर को ढकें, सनग्लास पहनें और छाता कैरी करें। काम को थोड़ा स्लो रखें और सुबह-शाम अधिक मेहनत करें।"

Load More