डॉक्टर ने बताया, दिनभर जूता पहनने से हो सकती हैं 4 गंभीर समस्याएं

डॉक्टर विकास बासा ने बताया है कि दिनभर जूता पहनने से स्किन पर रगड़ आती है जिससे पैरों में फफोले हो सकते हैं और पसीने से बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। दिनभर जूता पहनने से प्लांटर फेशिआइटिस (पैरों की एड़ी में दर्द) हो सकता है। खराब फिटिंग के जूतों से रीढ़ की हड्डी पर असर पड़ सकता है।

Load More