डॉक्टर ने बताया, शहरी बच्चों में क्यों बढ़ रहे हैं अस्थमा के मामले

पुणे के सूर्या मदर ऐंड चाइल्ड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की कंसल्टेंट एलर्जिस्ट और इम्यूनोथेरेपिस्ट डॉक्टर कविता चौधरी ने शहरी बच्चों में अस्थमा के मामले बढ़ने के कई कारण बताए हैं। बकौल डॉक्टर, बच्चों में अस्थमा की समस्या घर के अंदर की एलर्जी, व्यापक वायु प्रदूषण, फफूंद, धूल के कण, यातायात उत्सर्जन और पालतू जानवरों की रूसी के चलते होती है।

Load More