डॉक्टर ने बताया, सिगरेट पीने या उसके धुएं के संपर्क में रहने से बढ़ता है हाई बीपी का खतरा

फोर्टिस अस्पताल (फरीदाबाद) के न्यूरोलॉजी निदेशक डॉ. विनीत बंगा ने बताया है कि धूम्रपान से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा, "बार-बार सिगरेट के संपर्क में आने पर यह स्थिति क्रॉनिक हाइपरटेंशन (लंबे समय तक हाई बीपी) का कारण बन सकती है।" सेकंड हैंड स्मोक (दूसरों के धुएं के संपर्क में आना) भी बीपी बढ़ा सकता है।

Load More