डॉक्टर ने बताया- हार्ट अटैक आने पर दो मिनट के अंदर करें ये काम तो बच सकती है ज़िंदगी
रांची (झारखंड) के रिम्स अस्पताल के न्यूरो-स्पाइन सर्जन विकास ने बताया है कि हार्ट अटैक आने पर 2-मिनट के भीतर किए कुछ काम ज़िंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने X पर वीडियो शेयर किया जिसमें गाज़ियाबाद के डॉक्टर बीपीएस त्यागी ने बताया, "हार्ट अटैक आने पर तत्काल सीपीआर दें...इसके अलावा डिस्प्रिन, सॉर्बिटेट, ऐटोरवास्टेटिन और क्लोपिडोग्रेल की...एक-एक गोली मरीज़ को देनी है।"