डॉक्टर ने बताया ORS व ORSL में क्या है अंतर और डायरिया में क्यों नहीं पीना चाहिए ORSL

दिल्ली एम्स की डॉक्टर प्रियंका सहरावत ने बताया है कि डायरिया/दस्त होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है और ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) का घोल शरीर में पानी के स्तर को बैलेंस रखता है। उनके मुताबिक, ओआरएसएल एनर्जी ड्रिंक है जिसे पीने से डायरिया हो सकता है और डायरिया पीड़ित शख्स को समस्या बढ़ सकती है।

Load More