डॉक्टर ने बताया आजकल बच्चों में क्यों ज़्यादा बढ़ रही है फैटी लिवर की समस्या

दिल्ली में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रभात भूषण ने बताया है कि बच्चों में फैटी लिवर की समस्या आजकल काफी बढ़ रही है। बकौल डॉक्टर, इसका कारण बच्चों में मोटापा, कम फिज़िकल ऐक्टिविटी, बैठे रहने की आदत और खराब खानपान है जिसके चलते नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर होने लगा है व क्रॉनिक लिवर डिजीज़ बच्चों में ज़्यादा देखी जाती है।

Load More