डॉक्टर ने बताया प्रेग्नेंसी के दौरान हर माह कितना होना चाहिए पेट में पल रहे बच्चे का वज़न

डॉक्टर प्रियंका ने बताया है कि हर महीने पेट में पल रहे बच्चे का वज़न कितना होना चाहिए। उन्होंने बताया, "पहले में 0.1-1 ग्राम, दूसरे में 1-14 ग्राम, तीसरे में 14-45 ग्राम, चौथे में 45-200 ग्राम, 5वें में 200-500 ग्राम, छठे में 500-900 ग्राम, 7वें में 900 ग्राम-1.6 किलोग्राम, 8वें में 1.6-2.5 किलोग्राम और 9वें में 2.5-3.8 किलोग्राम होना चाहिए।"

Load More