डॉक्टर ने बताया बच्चे को ध्यान में रखकर एक पिता को काम से लौटकर नहीं करनी चाहिए यह गलती

गुरुग्राम के डॉक्टर हनीश बजाज ने कहा है कि अपने छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर पिता को दफ्तर से लौटते ही अपने मनोरंजन के लिए फोन चलाने की गलती नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "बच्चा इंतज़ार करता है कि शाम को पापा के साथ समय बिताऊंगा...आपके व्यस्त होने से बच्चा उपेक्षित महसूस करता है...पिता-बच्चे की बॉन्डिंग कम होती है।"

Load More