डॉक्टर ने बताया भारत में खानपान की ये 5 चीज़ें हैं सेहत के लिए सर्वाधिक हानिकारक

डॉक्टर मनन वोरा ने बताया है कि भारत में खानपान की कौनसी 5 चीज़ें सेहत के लिए सर्वाधिक हानिकारक हैं। उन्होंने कहा, "नंबर 5- छोले-भटूरे (कैलोरी एक्सप्लोज़न), 4- गुलाब जामुन व अन्य मिठाइयां (शुगर बॉम्ब्स), 3- पिज़्ज़ा व अन्य फास्ट फूड (मैदा+चीज़+सोडियम ओवरलोड), 2- कोका-कोला और अन्य शुगरी ड्रिंक्स (शुद्ध लिक्विड शुगर) और 1- समोसा व कचौड़ी (ओवरलोडेड ट्रांस फैट्स)।"

Load More