डॉगी ने पेश की वफादारी की मिसाल, मरने से पहले सांप के 3 टुकड़े कर यूपी में बचाई परिवार की जान
सहारनपुर (यूपी) में एक पालतू कुत्ते ने घर में घुसे सांप के 3 टुकड़े कर उसे मार डाला लेकिन सांप ने भी कुत्ते को डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। कुत्ते के मालिक ने बताया कि रात में कुत्ता भौंकने लगा तो उन्होंने सोचा कि वह बिल्ली को देखकर भौंक रहा है लेकिन सुबह कुत्ता और सांप मृत मिले।