डेटिंग ऐप 'Tea' से जुड़ी 33,000 महिलाओं के पते हुए उजागर, गूगल मैप्स पर आए सामने
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल मैप पर 2 ऐसे मैप मिले हैं जिनमें अमेरिकी डेटिंग ऐप 'टी' का इस्तेमाल करने वाली 33,000 से ज़्यादा महिलाओं के पते उजागर हुए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस डेटा लीक के बाद 10 से ज़्यादा महिला यूज़र्स ने 'टी' ऐप की मालिक कंपनी के खिलाफ सामूहिक मुकदमे दायर किए हैं।