डेटिंग की खबरों के बीच साथ में लंच करते दिखे विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदणा

ऐक्टर विजय देवरकोंडा और ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदणा के बीच डेटिंग की खबरों के बीच दोनों हाल ही में एक रेस्टोरेंट में साथ में लंच करते नज़र आए। दोनों की यह तस्वीर वायरल हो गई है जिसमें विजय वाइट-ब्लू कलर की जैकेट और रश्मिका क्रॉप-टॉप में दिख रही हैं। हाल ही में विजय ने रिलेशनशिप में होने की पुष्टि की थी।

Load More