डिटेक्टिव एजेंसी के चेयरमैन ने बताया होटल रूम में कहां-कहां छिपा हो सकता है कैमरा

एएमएक्स डिटेक्टिव्स एजेंसी के चेयरमैन बलदेव पुरी ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि अगर किसी व्यक्ति को होटल के रूम में कैमरा छिपा होने का शक है तो रूम में प्रवेश करने के बाद उसे कहां-कहां कैमरा ढूंढ लेना चाहिए। उन्होंने कहा, "बेड के पीछे, टीवी के पास और बाथरूम में वॉश बेसिन के पास जहां हाथ धोते हैं।"

Load More