डेटाफॉरइंडिया के को-फाउंडर अखिल वाबले ने दिल्ली में ₹113 करोड़ में खरीदी प्रॉपर्टी

रियल एस्टेट ऐनालिटिक्स फर्म 'ज़ैपकी' ने बताया है कि डेटाफॉरइंडिया के को-फाउंडर अखिल वाबले ने दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार में ₹113 करोड़ का आवासीय प्लॉट खरीदा है। 1,280 स्क्वेयर यार्ड्स में फैली यह प्रॉपर्टी एलेन्ट एंटरप्राइज़ेज़ से खरीदी गई है जिसने कुछ महीने पहले इसे ₹95 करोड़ में खरीदा था। यह डील लगभग ₹9 लाख/स्क्वेयर यार्ड्स में पूरी हुई।

Load More