डेनमार्क के ज़ू ने जानवरों को खिलाने के लिए की लोगों से पालतू जानवर दान करने की अपील
डेनमार्क के एक चिड़ियाघर (ज़ू) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों से अपील की है कि वे अपने अनचाहे लेकिन स्वस्थ पालतू जानवर जैसे खरगोश, मुर्गियां, गिनी पिग और घोड़े शिकारी जानवरों को खिलाने के लिए दान करें। ज़ू ने कहा कि ऐसा करके वे जानवरों के लिए प्राकृतिक फूड साइकिल बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।