डीपीएल में 20 ओवर में बने 308 रन, प्रियांश ने 1 ओवर में 6 छक्के तो बडोनी ने जड़ा तूफानी शतक
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2024 के एक मैच में शनिवार को साउथ डेल्ही सुपरस्टार्ज़ ने नॉर्थ डेल्ही स्ट्राइकर्स के खिलाफ 20-ओवर में 308/5 का टोटल बनाया। टीम के ओपनर प्रियांश आर्य ने मनन भारद्वाज के एक ओवर में 6 छक्के जड़े जबकि कप्तान आयुष बडोनी ने 19 छक्कों की मदद से 55 गेंदों पर 165 रनों की तूफानी पारी खेली।