डिफेंस कंपनी का शेयर 8% टूटा, तिमाही नतीजों ने किया निराश
डिफेंस सेक्टर की कंपनी DCX सिस्टम्स के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 8% तक टूट गए। कंपनी ने मंगलवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे जिसमें कहा गया था कि तिमाही में उसका कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 26.3% घटकर ₹549.96 करोड़ रहा। वहीं, इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 37.2% घटकर ₹20.7 करोड़ पर आ गया।