डैम में नहा रहे युवक के पास पानी में पेशाब करता दिखा महाराष्ट्र में शख्स, लोगों ने जताई नाराज़गी
महाराष्ट्र के लोनावला में स्थित पिकनिक स्पॉट बुशी डैम में नहाते एक युवक के पास ही पानी में पेशाब करते एक शख्स का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स को पेशाब करता देख युवक डैम से निकलता दिखाई दिया। कई ऑनलाइन यूज़र्स ने इसकी आलोचना की है जिनमें से एक ने लिखा, "फिर कहते हैं...भारत महान है।"