डिमर्जर के बाद लिस्ट होने जा रहा यह शेयर, निवेशकों को मिलेंगे 1 पर 1 शेयर फ्री
रेमंड लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को कारोबार के दौरान 15.05% की तेज़ी आई और यह ₹718.05 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह तेज़ी रियल्टी ब्रांच रेमंड रियल्टी की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग से ठीक एक दिन पहले आई है। रेमंड रियल्टी को 1 मई से 1:1 डिमर्जर रेशियो के तहत रेमंड लिमिटेड से अलग कर दिया गया है।