डायरेक्टर गुरुप्रसाद ने की खुदकुशी, बेंगलुरु के अपार्टमेंट में सड़ी-गली हालत में मिला शव
कन्नड़ फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर गुरुप्रसाद ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है और उनका शव उनके बेंगलुरु वाले अपार्टमेंट में सड़ी-गली अवस्था में पंखे से लटका मिला है। कहा जा रहा है कि वह कर्ज़ में डूब चुके थे और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रह था। उन्होंने 2006 में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था।