ड्राइवर के शराब पीने पर जापान में स्टार्ट नहीं होतीं बसें
ट्रैवल व्लॉगर आकाश चौधरी ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि जापान की लोकल बस के ड्राइवर ने अगर शराब पी होगी तो बस स्टार्ट ही नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बस में मीटर लगा होता है जिसमें हर 1-2 घंटे में चालक को फूंक मारनी होती है जिससे पता चलता है कि उसने शराब पी है या नहीं।