डिलीवरी डेट बताओ, हम उठवा लेंगे: गर्भवती महिला के सड़क बनाने की मांग पर MP के BJP सांसद

सीधी (एमपी) में खस्ताहाल सड़क को ठीक कराने की मांग कर रही एक गर्भवती महिला का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र से बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने कहा है, "डिलीवरी की संभावित तारीख बताएं तो...हम आपको एक हफ्ते पहले उठवा लेंगे।" बकौल सांसद, गर्भवती महिला चाहे तो अस्पताल में भर्ती हो सकती है जहां उसे सारी सुविधाएं दी जाएंगी।

Load More