ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने घटाया 27 किलो वज़न, नई तस्वीरों पर फैन्स ने जताई चिंता
वेनिस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन पतले-कमज़ोर नज़र आए। रिपोर्ट्स के अनुसार, 53-वर्षीय जॉनसन ने करीब 27 किलोग्राम वज़न घटाया है जिसपर चिंता जताते हुए एक ऑनलाइन यूज़र ने लिखा, "वह (जॉनसन) बूढ़े हो रहे हैं।" फेस्टिवल में जॉनसन को उनकी नई फिल्म 'द स्मैशिंग मशीन' को लेकर 15-मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला है।