डीसी के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 3 गेंदों पर केकेआर ने गंवाए 3 विकेट
आईपीएल-2025 के मंगलवार के मुकाबले में केकेआर ने डीसी के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 3-गेंदों पर अपने 3-विकेट गंवा दिए। मिचेल स्टार्क ने पहले रोवमैन पॉवेल को एलबीडब्ल्यू किया फिर अगली गेंद पर अनुकूल रॉय को चमीरा के कैच के ज़रिए पवेलियन भेजा। इसके बाद तीसरी गेंद पर रसेल रन-आउट हो गए। केकेआर ने 204/9 का स्कोर बनाया है।