डिस्काउंट देने के बावजूद क्रेडिट व डेबिट कार्ड से कैसे कमाई करते हैं बैंक?
ब्रैंड या सेवा प्रदाताओं के सहयोग से जारी किए गए को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक उनसे मार्केटिंग टाई-अप शुल्क वसूलते हैं। वहीं, क्रेडिट कार्ड पर किए गए खर्च पर 45 दिनों तक शुल्क नहीं लगता है लेकिन उसके बाद बैंक 30%-48% तक ब्याज वसूलते हैं। बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्वाइप करने पर कारोबारी से मर्चेंट फीस वसूलते हैं।