डेस्टिनेशन वेडिंग में मेहमानों से वेलकम डिनर के मांगे गए ₹3,600; रेडिट यूज़र का पोस्ट हुआ वायरल
एक रेडिट यूज़र का पोस्ट वायरल हो गया है जिसमें उसने बताया कि फ्लोरेंस (इटली) में एक डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होने आए मेहमानों से वेलकम डिनर के लिए ₹3,600 मांगे गए। मेहमान वैंकूवर (कनाडा) से आए थे और आने-जाने की फ्लाइट पर उनके हज़ारों रुपए खर्च हुए थे। इसके बाद मेहमानों ने कैश गिफ्ट देने पर भी विचार किया।