डकैत पान सिंह तोमर की पोती ने यूपी में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे जूनियर इंजीनियर को पीटा
चंबल के कुख्यात डकैत रहे पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर ने झांसी (उत्तर प्रदेश) में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की पिटाई कर दी जिसका वीडियो सामने आया है। सपना स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध कर रही थीं और बातचीत के दौरान उन्होंने अचानक हमला कर दिया। सपना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।