डब्ल्यूडब्ल्यूई के लेजेंड 'द आयरन शेख' का हुआ निधन
डब्ल्यूडब्ल्यूई के लेजेंड 'द आयरन शेख' (81) का निधन हो गया है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के एकमात्र ईरानी चैंपियन 'द आयरन शेख' ने 1983 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी और 2005 में उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने कहा, "निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ…उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति हमारी संवेदना है।"