डर है कि गोविंदा कहीं अब अफेयर ना कर लें, 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं: ऐक्टर की पत्नी
अभिनेता गोविंदा कि पत्नी सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि उन्हें अब डर रहता है कि गोविंदा कहीं अफेयर ना कर लें। सुनीता ने कहा, "पहले उसके पास अफेयर का टाइम नहीं था...लेकिन अब वह काम नहीं कर रहा...60 के बाद लोग सठिया जाते हैं।" उन्होंने कहा, "आदमियों पर ज़्यादा भरोसा ना करो...गिरगिट होते हैं ये लोग।"