डीआरडीओ ने किया K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, 3500 किमी है मारक क्षमता

रिपोर्ट्स के अनुसार, डीआरडीओ ने रविवार को आंध्र प्रदेश में विजग तट से समुद्र में K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया जिसकी मारक क्षमता 3500 किलोमीटर है। अभी अमेरिका, रूस व चीन के पास ही इतनी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल थी। बतौर रिपोर्ट्स, परीक्षण नवंबर 2019 में होना था लेकिन चक्रवात 'बुलबुल' के कारण टल गया था।

Load More