डीएमके प्रमुख स्टालिन ने तमिल में पत्र लिख कर कमला हैरिस को दी जीत की बधाई

डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन ने अमेरिका की उप-राष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस को तमिल में एक पत्र लिख कर बधाई दी है। स्टालिन ने लिखा, “आपका कार्यकाल अमेरिका के लिए और अधिक खुशी लाए और दुनिया को तमिल के गौरव का संदेश दे।" गौरतलब है कि कमला की मां का परिवार तमिलनाडु के तिरुवरुर ज़िले से ताल्लुक रखता था।

Load More