ड्रग अपराध के लिए सिंगापुर में वीडियो-कॉल के ज़रिए शख्स को सुनाई गई मौत की सज़ा

2011 के हेरोइन की खरीद-फरोख्त मामले में भूमिका के लिए 37-वर्षीय मलेशियाई शख्स को सिंगापुर में ज़ूम वीडियो-कॉल के ज़रिए सज़ा-ए-मौत सुनाई गई। उसके वकीलों ने ज़ूम के इस्तेमाल पर आपत्ति नहीं जताई क्योंकि केवल जजों द्वारा फैसला सुनाया जाना था और कोई दलील पेश नहीं की गई। यह सिंगापुर में दूर से सज़ा-ए-मौत सुनाए जाने का पहला मामला है।

Load More