ड्रग ओवरडोज़ के कारण ऐंगस ने मेरे चेहरे पर उल्टी की: 'यूफोरिया' फेम ऐक्टर पर उनके पूर्व मैनेजर
अमेरिकी टीवी सीरीज़ 'यूफोरिया' के ऐक्टर ऐंगस क्लाउड की ड्रग्स की कथित लत को लेकर उनके पूर्व टैलेंट मैनेजर डिओमी कॉरडेरो ने कहा है, "एक बार क्लाउड को सीपीआर देने के बाद उन्होंने मेरे चेहरे पर उल्टी कर दी थी।" बकौल डिओमी, ड्रग की ओवरडोज़ के कारण क्लाउड द्वारा कोई रिस्पॉन्स न करने के बाद उन्हें सीपीआर दिया था।