ड्रामा था गांधी का स्वतंत्रता संग्राम, नाटक करने वाले देश में महात्मा हो गए: हेगड़े
कर्नाटक से बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने कहा है कि महात्मा गांधी का स्वतंत्रता संग्राम और सत्याग्रह एक ड्रामा था। उन्होंने कहा, "अंग्रेज़ों ने परेशान होकर आज़ादी दी थी। जब मैं इतिहास पढ़ता हूं तो गुस्से से मेरा खून खौलने लगता है। देश को लेकर ऐसे नाटक करने वाले हमारे देश में महात्मा हो गए। ऐसा कैसे हो सकता है?"