ताइक्वांडो खिलाड़ी का यूपी के आश्रम में हुआ गैंगरेप, पीड़िता ने पुलिस को दिया घटना का वीडियो
19-वर्षीय नैशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी का आरोप है कि कानपुर (यूपी) के एक आश्रम में नशीला लड्डू खिलाकर महंत और पुजारियों समेत कई लोगों ने उसका गैंगरेप किया और इसका वीडियो बना लिया। पीड़िता ने घटना का वीडियो पुलिस को सौंपा जो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। घटना जनवरी में हुई लेकिन एफआईआर 4 महीने बाद दर्ज हुई है।