ताइवान में एक आदत के कारण 20 वर्षीय युवती की गर्दन बुज़ुर्ग जैसी हुई; तस्वीर आई सामने

ताइवान में एक 20-वर्षीय युवती गर्दन में अकड़न और सिर दर्द की शिकायत लेकर पहुंची और जांच करने पर उसकी सर्वाइकल स्पाइन में काफी दिक्कत होने का पता चला। उसकी गर्दन 60-वर्षीय बुज़ुर्ग जैसी झुक गई थी। डॉक्टर के मुताबिक, युवती को जब भी टाइम मिलता तो फोन देखती रहती थी जिससे उसे 'मोबाइल फोन नेक' की समस्या हो गई।

Load More