ताइवान में तूफान रागासा ने मचाई तबाही, 14 लोगों की मौत व 124 हुए लापता
ताइवान के पूर्वी काउंटी हुआलिएन में तूफान रागासा के चलते एक झील उफान पर आ गई जिसकी चपेट में आने से कम-से-कम 14 लोगों की मौत हो गई है। ताइवान के फायर सर्विस विभाग ने बुधवार को बताया कि तूफान के कारण काउंटी हुआलिएन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और 124 लोग लापता हैं।