तेज प्रताप के समर्थन में उतरे आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह, बोले- 2 शादियां हिंदू रिवाज में रही हैं
आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप यादव के समर्थन में कहा है, "हिंदू रीति रिवाज में 2 शादियां होती रही हैं, तीन-तीन, चार-चार शादियों के बारे में भी हम लोगों ने सुना है।" उन्होंने आगे कहा, "चिराग पासवान को ही देख लीजिए वो उनकी दूसरी मां से जन्मे हैं...यह कोई गुनाह की श्रेणी में नहीं आता।"