तंत्र विद्या जानती हैं अनुष्का की मां, तेज प्रताप को अपने वश में किया: तेज प्रताप के चचेरे भाई
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के मामले में तेज प्रताप के चचेरे भाई नागेंद्र राय ने कहा है, "अनुष्का की मां तंत्र विद्या जानती हैं। उन लोगों ने...तेज प्रताप को वश में कर लिया।" वहीं, लालू यादव द्वारा तेज प्रताप को पार्टी-परिवार से निकाले जाने पर उन्होंने कहा, "लालू जी को पूरी सच्चाई का पता नहीं होगा।"