तीन साल में पहली बार शांति वार्ता करेंगे रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल
रूस-यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को इस्तांबुल (तुर्किए) में शांति वार्ता करेंगे। यह 3-साल में दोनों देशों के बीच पहली प्रत्यक्ष शांति वार्ता होगी। यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तेम उमेरोव के नेतृत्व में यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी व्लादिमीर मेदिंस्की की अगुआई वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेगा। इससे पहले पुतिन ने ज़ेलेंस्की संग मुलाकात प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।