तूफानी बारिश में गाड़ी पर गिरा पेड़ तो क्या मिलेगा ऑटो इंश्योरेंस का क्लेम?
बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस के मोटर डिस्ट्रीब्यूशन हेड सुभाशीष मजूमदार ने कहा है, "तूफान या भारी बारिश से गाड़ी पर पेड़ गिरने से हुए नुकसान की भरपाई कॉम्प्रिहेन्सिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत की जा सकती है।" उन्होंने कहा, "बीमा कंपनी आमतौर पर छत, बोनट, विंडस्क्रीन की मरम्मत के खर्च का बोझ उठाती है। हालांकि, डिडक्टिबल अमाउंट...खुद देना पड़ता है।"