तिमाही नतीजों से ठीक पहले कोचीन शिपयार्ड के शेयर बने रॉकेट, 5 दिन में 27% की तूफानी तेज़ी
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 5% से अधिक की तेज़ी आई और यह ₹1,787.90 पर कारोबार कर रहा है। कंपनी गुरुवार को अपने तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है और शेयरों में यह तेज़ी नतीजों से ठीक पहले आई है। वहीं, कंपनी के शेयर 5 दिन में 27% उछल गए हैं।