तुम्हारा देश भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है: पाक पत्रकार को लताड़ते हुए अभिनेत्री खुशबू सुंदर
अभिनेत्री व बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने पाकिस्तानी पत्रकार शहबाज़ रज़ा को लताड़ते हुए कहा है, "तुम्हारा देश भीख का कटोरा लेकर घूम रहा...और..भीख मिल रही है। भारत ने वित्तीय मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया है।" रज़ा ने कहा था, "भारत की अपमानजनक हार, आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड ने $1 बिलियन की दूसरी लोन की किस्त को मंजूरी दे दी।"